जैसे शेर को पशुओं का राजा कहा जाता है , उसी तरह शार्क को मछलियों का राजा कहा जाता है । यह समुद्र में रहने वाली सबसे तेज व खतरनाक मछली (Machhalee) है । इसका आकार भी बहुत बड़ा होता है । यह 1 फीट से लेकर 50 फिट तक हो सकती है । इसे राजा कहने का एक का यह भी है कि यह विश्व के सबसे पुराने जिंदा प्राणियों में से एक है । शार्क एक सॉल्ट वॉटर मछली (Machhalee) है
और यह कॉनड्रिन्थावर ( chondrichthyes ) वर्ग से संबंधित है । इसका ढांचा दल से संबंध रखती है । माना जाता है कि शार्क के कुछ अवशेष 250,000,000 वर्ष पुराने हैं । इसका ढाचा हड्डियों की बजाय उपास्थियों से बना होता है । इसके खाल अनेक छोटे – छोटे शल्कों ( Scale ) से ढकी रहने जो रेगमाल की तरह होती है । विश्व भर में शार्क की लगभग 400 प्रजातियां हैं । डॉग फिश शार्क लंबाई में 3 फीट तक बढ़ सकती है ।
इसका भोजन छोटी व कमजोर मछलियां होती हैं । सबसे लंबी व बड़ी मछली (Machhalee) व्हेल ( whale ) की लंबाई 50 फीट तक हो सकती है । यह सबसे कम खतरनाक होती है । शार्क के दांत बहुत पैने होते हैं । सफेद शार्क सबसे लालची जीव है , यह अपने शिकार को पूरा ही निगल जाती है । बड़े जानवरों जैसे डॉल्फिन , सील व छोटी शार्कों के अवशेष इसके पेट में मिल सकते हैं । शार्क समुद्र में पाई जाने वाली प्रत्येक चीज को खा लेती है ।
वह चाहे छोटे समुद्री जीव हों या अन्य शार्क , कछुए , सील या डॉल्फिन । ये नदी के ऊपर आकर पानी में बैठे मगरमच्छ , घोड़े और हाथियों के खाने के लिए मशहूर हैं । समुद्र में तैरते मनुष्यों पर हमला करते हुए भी इन्हें देखा गया है । अपने शिकार को पकड़ने के लिए ये बहुत तेज गति से भागती हैं । जहाज पर से फेंके गए भोजन को खाने के लिए ये उनका पीछा भी करती हैं । कुछ शार्क अकेली रहती व अकेले ही शिकार करती हैं , जबकि अन्य समुद्र में झुंड में घूमना पसंद करती हैं ।
शार्क से तैराकों की सुरक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के अधिकतर समुद्र तटों पर लोहे की जाली व विद्युतीय अवरोध लगाए गए हैं । हर वर्ष बड़ी संख्या में शार्क पकड़ी जाती हैं । शार्क का मांस बहुत पोषक व सस्ता होता है और यदि उसे अच्छे ढंग से पकाया जाए , तब बहुत स्वादिष्ट लगता है । उनकी खाल का इस्तेमाल किताबों पर जिल्द चढ़ाने , डिब्बों को ढकने व जूते तथा बैग बनाने के लिए किया जाता है । सबसे सुंदर शार्क ‘ मेको शार्क ‘ है । यह नीचे से बर्फ की तरह सफेद होती है और ऊपर से नीली । पकड़े जाने पर यह बहुत ही शक्तिशाली व क्रुद्ध लड़ाकू बन जाती है
Ise Bhi Padhe – कौन से पक्षी शिकारी होते हैं ?
Leave a Reply